समाचारचुनार में आशुतोष पाल की लाश बंसराज के घर से पुलिस ने...

चुनार में आशुतोष पाल की लाश बंसराज के घर से पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर


आज दिनांक 22.07.2022 को सायंकाल थाना चुनार पर शुभम पाल पुत्र स्व0 गोपाल पाल निवासी ममोलापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित सूचना दी गई कि उनके बड़े भाई आशुतोष पाल उम्र करीब-22 वर्ष का शव घर से कुछ दूर स्थित वंशराज पाल के पुराने मकान की छत पर सीढ़ी के पास औंधे मुंह पड़ा है जो ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे तथा दिनांक 20.07.2022 की रात्रि 08.00 बजे से कहीं निकले थे । सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार , प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं