चुनार में ट्रक के धक्के से उमा सिंह की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

127

आज दिनांकः11.12.2023 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत बरेवा हवेली ढाबा के पास उमा सिंह स्व0 बुद्धिराम निवासी जमुई थाना चुनार उम्र करीब-70 वर्ष को ट्रक संख्या UP65HT2912 से पीछे से धक्का मार दी, जिससें उमा सिंह उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।