वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 21.7.2020 को थाना चुनार क्षेत्र निवासिनी वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष को उसी के गांव निवासी एक व्यक्ति उम्र करीब 25 वर्ष द्वारा मारपीट, गाली गलौज करते हुए छेड़खानी की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना चुनार पर मुकदमा अपराध संख्या 193/20 धारा 323 504 506 354 (क) भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
चुनार में 15 वर्षीय बिटिया के साथ छेड़खानी के मामले को पुलिस ने लिया गंभीरता से, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5