चुनार में 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही

156

वारण्ट जारी होने के उपरान्त भी मा0न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने पर थाना चुनार पुलिस द्वारा की गयी 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही —*
‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा मा0न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारण्ट तथा कुर्की की उद्घोषणा आदि की कार्यवाही शत प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है ।
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-422/2017 धारा 498ए,323,504,506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. गुड्डू सिंह उर्फ आनंद व 2. अखिलेश कुमार सिंह निवासीगण ग्राम दीक्षितपुर थाना चुनार जनपद जनपद मीरजापुर के विरूद्ध मा0न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राम प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्त के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्त मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।