समाचारचुनार वाराणसी मार्ग पर महिला सड़क हादसे में घायल ,मिर्जापुर

चुनार वाराणसी मार्ग पर महिला सड़क हादसे में घायल ,मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 09.08.2020 को समय करीब 19.10 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत चुनार-वाराणसी मार्ग पर ग्राम रुदौली के पास पैशन प्रो यूपी 65 बीएल 6067 के चालक द्वारा ग्राम रुदौली निवासिनी धनराजी पत्नी पन्ना यादव उम्र करीब 70 वर्ष को धक्का मार दिया गया। सूचना पर चौकी प्रभारी अदलपुरा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से घायल महिला को इलाज हेतु स्थानीय निजी चिकित्सालय भिजवाया गया एवं उक्त वाहन को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं