समाचारचुनार विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्रीय विधायक ने दिए...

चुनार विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्रीय विधायक ने दिए आवश्यक निर्देश मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
विधायक की संवेदनशीलता व जिलाधिकारी मीरजापुर एवं प्रशासन की सक्रियता से पाजिटिव कोरोना के मरीज मिले। अनुराग सिंह विधायक चुनार को 1 अप्रैल शाम 5 बजे पूर्व बसपा प्रत्याशी घनश्याम पटेल ने सुचना दी कि मेरे गांव में एक व्यक्ति मे कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहा है जिसकी पुष्टि के लिए विधायक ने अपने बुथ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पटेल से जानकारी मांगी बुथ अध्यक्ष ने बताया कि नजरुद्दीन नामक व्यक्ति दिल्ली जमात के कार्य से लौटा है। जिसको विधायक ने जिलाधिकारी मीरजापुर को जानकारी दी। तत्काल कार्यवाही के लिए बोला। जिलाधिकारी मीरजापुर ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य व पुलिस, एसडीएम की टीम को घासीपुर भेज कर कोरोना के लक्षण वाले पेसेन्ट इलाजहेतु ले गये और पुछ ताछ करने पता चला कि मरकज दिल्ली से आये हुए अन्य लोगो की भी जानकारी प्राप्त हुई। जिनको प्रशासन ने कोरोटाईन के लिए ले गये और इन लोगों में से अभी तक शेरवा, अहरौरा को कोरोना पाजिटिव निकला है। विधायक ने प्रशासन से बात चित कर पाजिटिव परिवार के परिवार को क्वारेनटाइन करने के लिए एवं उन गावो को सेनेटाइज व अन्य आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये । बताते चलें कि जिले में सिर्फ दो व्यक्ति ही करोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं