समाचारचुनार विधानसभा से संजय सिंह पटेल ने भी दाखिल किया नामांकन पर्चा

चुनार विधानसभा से संजय सिंह पटेल ने भी दाखिल किया नामांकन पर्चा


नामांकन के चैथे दिन 02 उम्मीदवारांे द्वारा लिया गया नामांकन प्रपत्र

आज विभिन्न पार्टियो के 45 उम्मीदवारो के द्वारा किया गया नामाकंन

अब तक कुल 82 उम्मीदवारो ने दाखिल किया अपना नामाकंन प्रपत्र

मीरजापुर 17 फरवरी 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज 17 फरवरी 2022 को नामाकंन के अन्तिम दिन पाॅचों विधानसभाओं में आज विभिन्न पार्टियो के 45 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया। नामाकंन करने वाले प्रत्याशियों में 395-छानबे विधानसभा से सी0पी0आई0 से कन्हई, आम आदमी पार्टी से मुन्ना लाल, जन अधिकार पार्टी से सर्वेश कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से शिवपूजन, निर्दल प्रत्याशी अर्जुन तथा बहुजन मुक्ति पार्टी से सरोज सरगम के द्वारा नामाकंन किया। 396-मीरजापुर विधानसभा से ए0आई0एम0आई0 से बदरूद्दीन हाशमी, गरीब समाज पार्टी से अनवर अली, निर्दल प्रत्याशी चन्द्र विजय निषाद, राष्ट्रीय समाज पक्ष से धनंजय कुमार, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से सुरेश चन्द्र, आजाद समाज पार्टी (काशी राम) से संदीप कुमार, निर्दल प्रत्याशी विजय कुमार, निर्दल प्रत्याशी चन्द्रिका प्रसाद, सुरक्षा समाज पार्टी से विपिन कुमार श्रीवास्तव तथा निर्दल प्रत्याशी जगदीश प्रसाद के द्वारा नामाकंन किया गया। 397-मझवा विधानसभा से आम आदमी पार्टी से शेषधर दूबे, जनता दल यूनाइटेड से अखिलेश, राष्ट्रीय समाज दल आर से इसरार अहमद, निर्दल प्रत्याशी श्याम लाल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से अभिषेक, समाजवादी पार्टी से रोहित शुक्ला, निषाद पार्टी व भारतीय जनता पार्टी से सयुंक्त रूप से विनोद विन्द, निर्दल प्रत्याशी सुनील कुमार, सुरक्षा समाज पार्टी से मृत्युजंय सिंह, जन अधिकार पार्टी से दीपा मौर्या, राष्ट्रवादी विकास पार्टी से कमलेश कुमार, निर्दल प्रत्याशी श्याम लाल के द्वारा नामाकंन किया। 398-चुनार विधानसभा आदमी पार्टी से सत्येन्द्र कुमार सिंह, निर्दल प्रत्याशी दिनेश प्रकाश सिंह, जन अधिकार पार्टी से अनवर अली, राष्ट्रीय समाज दल आर से सुनीता देवी पटेल, जनता दल यूनाईटेड से संजय एवं राम राज सिंह पटेल के द्वारा नामाकंन किया गया। 399-मड़िहान विधानसभा से शिवसेना से सागर पटेल, भारतीय रिपब्लिक पार्टी से राधेश्याम इंसान, आम आदमी पार्टी से राजन सिंह, जन अधिकार पार्टी से सत्यानन्द, निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविन्द्र बहादुर सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी से भैय्या लाल पाल, जनता दल युनाइटंेड के उम्मीदवार अरविन्द पटेल, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोके्रटिव पार्टी से रामचन्द्र, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से राजधर सिंह पटेल के द्वारा नामाकंन किया गया। नामाकंन के अन्तिम दिन कुल 02 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा भी लिया गया जिसमें विधानसभा मझवा में 02, उम्मीदवार के द्वारा पर्चा लिया गया। तथा अब तक कुल 89 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा लिया गया तथा आज विभिन्न पार्टियों के 45 उम्मीदवारो के द्वारा किया गया नामाकंन एवं अब तक कुल 82 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया।
नामाकंन के दौरान सम्बन्धित विधानसभाओं के प्रेक्षक के द्वारा भी नामाकंन कक्ष एवं कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं