समाचारचुनार विधान सभा इलाके में अनुराग सिंह के साथ

चुनार विधान सभा इलाके में अनुराग सिंह के साथ

मीरजापुर 398 चुनार विधान सभा के चुनार नगर मण्डल के वार्ड नं.11 मे जन सम्पर्क करते हुए भाजपा नेता मनोज जायसवाल उमेश गुप्ता चुनार नगर मण्डल अध्यक्ष नन्द लाल केशरी प्रीतम केसरवानी बचाऊ लाल सेठ आदि छेत्र के तम्माम लोग आज भी चुनार विधान सभा इलाके में अनुराग सिंह के साथ लोगो का आशीर्वाद लेते हुए और नरेंद्र मोदी की योजनाओ को लोगो को बताते हुए दिखे |मनोज जैस्वाल ने बताया की इस वक्त मोदी के द्वारा कई जनउपयोगी योजनाए है जो सभी को लुभा रही है चाहे वो महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन या युवाओ को स्टार्टअप लोन |मध्यम वर्ग के लोगो को ३ लाख तक आमदनी को टैक्सफ्री करने से लोग गदगद दिखाई दे रहे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं