समाचारचुनार सीमेंट फैक्ट्री में क्लिंकर से दबने से मजदूर की दर्दनाक...

चुनार सीमेंट फैक्ट्री में क्लिंकर से दबने से मजदूर की दर्दनाक मौत-MIRZAPUR

*

…………………..
जेपी एसोसिएट की चुनार सीमेन्ट फैक्ट्री में गर्म क्लिंकर में दबने से मजदूर की हुई मौत।

शव को रखकर मुआवजे की मांग कर रहे परिजन।

मृतक की 5 लड़कियाँ है जिनमें 3 की अभी शादी करनी है।

40 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे हैं परिजन।

फैक्टरी प्रबंधन दबाव बनाकर मामले को रफा दबा करना चाहता है।

मौक पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात।

परिजनों का आरोप फैक्ट्री प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ हादसा।

वहीं पर काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि मृतक की सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी थी।वह काम करके घर जा चुका था।

लेकिन उसको धमकी देकर काम पर दोबारा बुलाया और धमकी दिया कि नहीं आओगे तो तुम्हारी छुट्टी कर देंगे।

क्लिंकर जाम होने पर उसकी सफाई टेक्निकल आदमी करता है लेकिन वर्मा अधिकारी द्वारा मजदूर को जबर्दस्ती मौत के मुँह में धकेला गया।

वहीं फैक्टरी में दुर्बयवस्था का आलम यह है कि 2 घण्टे तक मजदूर गर्म क्लिंकर में दबा रहा लेकिन उसको निकालने की समुचित ब्यवस्था नहीं की गई।

वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भी फैक्ट्री प्रबंधन के इशारे पर मजदूरों के उपर दबाव बनाया जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं