विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विधानसभावार व्यय लेखा/सहायक व्यय प्रेक्षक
अनुवीक्षण टीम/लेखा टीम, उड़नदस्ता टीम का जिलाधिकारी ने किया गठन
मुख्य कोषाधिकारी जनपद स्तर पर होंगे नोडल अधिकारी
मीरजापुर, 09 जनवरी 2021- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विधानसभावार टीमो का गठन किया हैं। गठित टीमो में वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाण और अनुवीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर आदि गठन किया गया हैं। गठिम टीमो में उड़नदस्ता टीम निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से एवं स्थैटिक निगरानी टीम जनपद में अधिसूचना जारी होने की तिथि से अपना कार्य प्रारम्भ कर मतदान दिवस तक कार्य करेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद स्तर पर गठित समिति में सभी तहसीलो के उपजिलाधिकारीगण अपने-अपने विधानसभा से सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर होंगे एवं राज कुमार गुप्ता मुख्य कोषाधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी हरीश चन्द्र कोषाधिकारी एवं सुरेश कुमार सिंह सहायक कोषाधिकारी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा/सहायक व्यय प्रेक्षक अनुवीक्षण टीम/लेखा टीम के सभी विधानसभाओं के लिये नोडल अधिकारी सहायक व्यय प्रेक्षक टीम में होंगे। विधानसभा-395-396 (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सहायक व्यय प्रेक्षक टीम में नितेश कुमार खण्डीय लेखाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार रहेंग, तथा बृज भूषण शरण ज्येष्ठ लेखा परीक्षक जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियाॅ एवं पंचायते सम्बद्ध रहेंगे। विधानसभा 396-मीरजापुर में विनोद कुमार लेखाधिकारी आर0ई0एस0, दिलीप कुमार गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, विधानसभा 397-मझवा में रोहित कुमार लेखाधिकारी लघु डाल, रमेश चन्द्र शर्मा सहायक लेखा परीक्षक, विधानसभा 398-चुनार एवं समीर कुमार सक्सेना खण्डीय लेखाधिकारी बाण सागर, ज्योति प्रकाश ंिसंह ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, विधानसभा 399-मड़िहान में सच्छिदानन्द खण्डीय लेखाधिकारी श्रीमती गायत्री ज्येष्ठ लेखा परीक्षक को शामिल किया गया हैं।
रिटर्निग आफिसर/प्रभारी अधिकारी व्यय/प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करेंगे तथा कार्य की रिपोर्ट उन्ही को देंगे तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका का भली भाति अध्ययन करते हुये कार्यवाही करेंगे एवं समय-समय पर आदेशो का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे। लेखा टीम में विधानसभा 395-396 विनोद कुमार आर्या लेखाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं शेष नारायण वरिष्ठ लेखा परीक्षक, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी निधि लेखा परीक्षा, विधानसभा मीरजापुर में शिशिर कान्त वरिष्ठ खण्डीय लेखकार, विजय प्रकाश पाण्डेय लेखा परीक्षा, विधानसभा मझवा में अशोक कुमार लेखााधिकारी व रमेश चन्द्र सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, विधानसभा चुनार में कुवर राघवेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार गिरी, विधानसभा मड़िहान में अशोक कुमार गुप्ता, अरूण कुमार कुशवाहा कार्यरत रहेंगे। लेखा टीम निर्वाचन अधिसूचना जारी होने की तिथि से ही निर्वाचन सहायक व्यय प्रेक्षक के अधीन व उनके निर्देशन में कार्य करने तथा छाया प्रेषण पंजिका का रखरखान करने और व्ययांें से सम्बन्धित विभिन्न मदो की दरो का आंकलन एवं गणना करके प्रत्याशीवार विवरण अंकित करेंगे तथा कार्य सम्बन्धी विवरण प्रभारी अधिकारी के समक्ष समय-समय पर प्रस्तुत करेंगे। व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर में नोडल अधिकारी राज कुमार गुप्ता मुख्य कोषाधिकारी एवं इनसे सम्बद्ध लक्ष्मी कान्त मिश्र ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, नितीश पाण्डेय आशुलिपिक, मुख्य राजस्व अधिकारी सुनील कुमार ई’डी0एम0 जन सेवा केन्द्र होंगे। प्रभारी अधिकारी स्थायी निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम/वीडियो निगरानी टीम में नीतू सिंह सिसौदिया अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत होंगी तथा सहायक नोडल अधिकारी अजय, क्षेत्रीय प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक एल0डी0एम0 एवं मदन त्रिपाठी आयकर निरीक्षक रहेंगे। वीडियो निगरानी टीम में विजय कुमार अवर अभियन्ता लघु सिचाई, रणजीत सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, लक्ष्मी राम चचंल सहायक विकास अधिकारी, अरूण कुमार राय, अवनीश कुमार यादव, विकास कुमार सिंह, विजय बहादुर, शिव कुमार शर्मा, शिवमंगल, कृपाशंकर पाल, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, पारसनाथ, रमाकान्त मिश्र, शमसेर अली तथा घनश्याम सिंह सफाईकर्मी को शामिल किया गया हैं। वीडियो अवलोकन टीम में अनूप कुमार रावत सहायक विकास अधिकारी, कु0 स्मृति श्रीवास्तव अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड एवं श्रीमती प्रियंका साहू अवर अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार कार्य करेंगी। वीडियो अवलोकन टीम निर्वाचन के अधिसूचना जारी होने की तिथि से आयोग के निर्देशानुसार प्रस्तुत वीडियो फुटेज का निरीक्षण करेगी तथा आचार संहिता से सम्बन्धित मुद्दो का अनुश्रवण कर सहायक व्यय प्रेक्षक के समय-समय पर प्रस्तुत करेगी। उड़नदस्ता टीम के 03 टीम बनाये गये है जिसमें श्रीे कमलेश कुमार मौर्या अवर अभियन्ता लघु सिचाई, का0 फिरोज खा, थाना लालगंज का0 राहुल कुमार, चैकी संतनगर एवं हरी शंकर पाण्डेय, टीम नं0-02 में काशीनाथ अवर अभियन्ता लघु सिचाई, का0 संजय सिंह यादव, का0 गोविन्द कुमार यादव एवं पप्पू सफाईकर्मी तथा 03 टीम नं0-03 में विपिन कुमार अवर अभियन्ता लघु सिचाई, का0 सरोज यादव,का0 अरशद अली व इन्द्रजीत सिंह सफाईकमी रहेंगे। रिर्जव उड़दस्ती टीम में राधेकृष्ण भूमि संरक्षण कार्यालय, का0 अखिलेश यादव, का0 अवनीश यादव तथा मो0 आरिफ सफाईकमी शामिल है। उड़नदस्ता टीम निर्वाचन व्यय उल्लघन तथा आर्दश आचार संहिता सम्बन्धी शिकायत की निगरानी आदि कार्य देखेंगे। जब भी नगद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होगी तो उ़नदस्ता टीम तुरन्त उस स्थान पर पहुॅच कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करते रिश्वत की वस्तुयें जब्त करेगा। इसी प्रकार 03 स्थायी निगरानी टीम एवं एक रिर्जव स्थायी टीम का भी गठन किया गया है। मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के नोडल अधिकारी श्री अमरेंन्द्र कुमार वर्मा अपर जिलाधिकार नमामि गंगे होंगे। मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति निर्वाचन अधिसूचना जारी होने की तिथि से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एम0सी0सी0 की भलि भाति अध्यन करते हुये अनुपालन सुनिश्चित करायेगी।