समाचारचुरामनपुर में मारपीट व लाइसेंसी शस्त्र से हवाई फायरिंग करने वाले अभियुक्तगण...

चुरामनपुर में मारपीट व लाइसेंसी शस्त्र से हवाई फायरिंग करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार-मिर्जापुर




*थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चुरामनपुर में मारपीट व लाइसेंसी शस्त्र से हवाई फायरिंग करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार, फायरिंग की घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल बरामद—*
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर वादी धीरेन्द्र यादव पुत्र स्व0रम्मन यादव निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा अपने पट्टीदार राजेन्द्र प्रसाद यादव आदि 07 नफर के विरूद्ध हवाई फायरिंग करने तथा मना करने पर वादी व उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चुनार को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शस्त्र की बरामदगी के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः09.03.2023 को क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस बल द्वारा हवाई फायरिंग व मारपीट की घटना कारित करने वाले नामजद 07 नफर अभियुक्तों 1.राजेन्द्र प्रसाद यादव व 2.सुरेन्द्र प्रताप यादव पुत्रगण स्व0बाबूनन्दन, 3.सुनील कुमार यादव व 4.अनिल कुमार यादव पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद यादव, 5.पंकज यादव व 6.दीनानाथ यादव पुत्रगण देवेन्द्र यादव, 7.देवेन्द्र यादव उर्फ मूसे पुत्र स्व0रामदीन यादव समस्त निवासीगण चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा हवाई फायरिंग की घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार 07 नफर अभियुक्तों मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1.राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0बाबूनन्दन निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-66 वर्ष ।
2.सुरेन्द्र प्रताप यादव पुत्र स्व0बाबूनन्दन निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-52 वर्ष ।
3.सुनील कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-33 वर्ष ।
4.अनिल कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
5.पंकज यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
6.दीनानाथ यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
7.देवेन्द्र यादव उर्फ मूसे पुत्र स्व0रामदीन यादव निवासी चुरामनपुर रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-55 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-81/2023 धारा 147,148,308,323,504,506 भादवि व 5/27/30 आयुध अधिनियम ।
*विवरण बरामदगी—*
एक अदद लाइसेंसी राइफल 315 बोर(हवाई फायरिंग की घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 जयदीप सिंह चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय पुलिस बल ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं