9453821310- मिर्जापुर जिला स्तर पर एक्शन एंड लखनऊ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन व हाउसहोल्ड सर्वे के लिए चयनित चैंपियन प्रेरकों का अभीमुखिकरण किया गया। जिसमें सभी खंडों से 2-2 प्रेरकों ने प्रतिभाग किए। कार्यक्रम के दौरान नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार गुप्ता व उपजिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने कार्य के उद्देश्य के विषय में बताते हुए कहा कि एक्शन एंड के द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से यह परियोजना बच्चों के विद्यालय में नामांकन बढ़ाने व बच्चों के नियमित उपस्थिति के साथ बच्चों के विद्यालय में ठहराव हेतु इस प्रयोजना का संचालन किया जा रहा है ,ताकि बच्चों को शिक्षा का अधिकार पूर्ण रूप से मिल सके और बच्चों को मुख्यधारा में शामिल किया जाए। ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत ,विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से स्कूल ना जाने वाले बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा और उन्हें विद्यालय से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रेरकों को RTE , SMC के गठन एवं जिम्मेदारी व जन पहल रेडियो कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
चैंपियन प्रेरकों का जिला स्तर पर किया अभीमुखीकरण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5