दिनांक-06-04-2019 से प्रारम्भ चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाये गये खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा पूरी सक्रियता के साथ मेले में बिछड़े लोगों को उनके परिवार वालों से मिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। खोया-पाया केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता के परिणामस्वरूप आज दिनांक-13-04-2019 को मेले में बिछड़े कुल 20 लोगों को अपने परिवार के लोगों से मिलाया गया । आज दिनांक-13-04-2019 को अपने परिवार के लोगों से बिछड़े अमन (उम्र ७वर्ष) पुत्र राजेश सिंह निवासी नगवा थाना नवावगज जनपद गोंडा, श्री चंडीश्वर पुत्र शिवजली निवासी ग्राम जवाहर टोला जिला भोजपुर बिहार, मंजू पत्नि राज नारायण सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी, कामाख्या सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी रामपुर थाना मनेर पटना बिहार, शिव कुमार पुत्र गंगाराम निवासी छबीली पुरवा रामादेवी कानपुर नगर, राहुल गुप्ता पुत्र अज्जू गुप्ता निवासी चित्तूपुर थाना लंका वाराणसी, रामचन्द्र गोस्वामी पुत्र रामकुंवर गोस्वामी निवासी ग्राम राती जनपद लखनऊ आदि को मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। खोया-पाया केन्द्र खोये लोगों के परिजनों को प्रसारण माध्यमों से सूचना प्रसारित कराकर सूचित करते हुये अपने परिवारीजनों से मिलाने में पूरी सक्रियता से लगा है।
चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान कुल 20 बिछड़ों को अपनों से मिलवाया*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5