
*जनपद मीरजापुर के थाना को0कटरा व थाना चुनार पुलिस
द्वारा पिछले 15 वर्षों के दौरान चैन स्नैचिंग/चोरी के मामले में अभियुक्तगणों को सत्यापन कर आम जनता को जागरूक करने के लिए इनका फोटो फ्लेक्सी बोर्ड पर लगाकर चौराहों पर लगाया गया है
ताकि आमजन में इनके आपराधिक क्रिया-कलाप के सम्बन्ध में जानकारी रहे ताकि ये पुनः किसी प्रकार का कोई अपराध कारित नहीं कर सकें ।*















