समाचारचोरी करने की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया...

चोरी करने की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*चोरी की योजना बना रहे 02 अभियुक्त अवैध तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए।
डा0 अजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि व क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील यादव के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे दैनिक अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2020 को उ0नि0 मो0 ऐश खां चौकी प्रभारी कजरहट मयहमराह मिली मुखविरी सूचना पर चोरी की तैयारी करते हुए अभियुक्तगण 1.सोनू पुत्र कमलुद्दीन नि0 गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर 2. छोटू पुत्र मन्नुराम नि0 जमुहार थाना चुनार मीरजापुर को एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतुस व एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । उक्त बरामदगी के संबंध थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारी का स्थान -* जमुहार थाना चुनार मीरजापुर।
*नाम – पता अभियुक्त¬¬-*
1. सोनू पुत्र कमलुद्दीन नि0 गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. छोटू पुत्र मन्नुराम नि0 जमुहार थाना चुनार मीरजापुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1-. 01 अदद तमन्चा
2- 01 अदद जिन्दा कारतुस 315
3- 01 अदद चाकू नाजयाज
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 मो0ऐश खां चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मीरजापुर।
2. हे0का0 रामनवल सिंह थाना चुनार मीरजापुर।
3. का0मुकेश कुमार थाना चुनार मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं