चोरी की बोलेरो और मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर

120



*जनपद मीरजापुर ।*
*संख्या- 13/2022 दिनांकः 20.04.2022*
*थाना चिल्ह पुलिस व स्वाट/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 01 अदद बोलेरो, 01 मोटर साइकिल व 01 अदद 315 बोर देशी तमंचा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.04.2022 को थानाध्यक्ष चिल्ह उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव व स्वाट/एसओजी प्रभारी राजेश चौबे की संयुक्त टीम द्वारा 01 अदद बोलेरो, 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद देशी तमंचा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार । दिनांक 19.04.2022 को शांयकाल करीब 20.40 बजे थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत हनुमान मन्दिर टेड़वा से मुखबिर के सूचना पर थानाध्क्षय चिल्ह मय हमराह व स्वाट/एसओजी प्रभारी मय हमराह द्वारा पुरजागीर के तरफ से आने वाले वाहनो की प्रतीक्षा करने लगे । कुछ देर बाद एक सफेद रंग की बोलेरो आती हुयी दिखायी दी जिसके साथ एक व्यक्ति मोटर साइकिल से चल रहा था जिसे देख कर मुखबिर खास दोनो गाड़ीयों की तरफ इशारा कर के चला गया । पुलिस टीम द्वारा दोनो गाड़ीयों को रोक कर पुछताछ किया गया तो पता चला की दोनो गाड़ीया चोरी की है । पकड़े गये बोलेरो चालक से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम दीपेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र निवासी 128/3 d ब्लाक बगोही, कानपुर नगर व मोटर साइकिल चालक से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम पुनित त्रिपाठी पुत्र विष्णु दयाल निवासी 251 शंकराचार्य नगर (यशोदा नगर) नौबस्ता कानपुर नगर बताया मोटर साइकिल चालक की तलासी करने पर उसके पास से 01 अदद देशी तमांचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के क्रम मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/22 धारा 379/411/420 भादवि व 3/25 आमर्श एक्ट अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*विवरण पुछताछ-* गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछताछ करने पर बताये कि बोलेरो व मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम लोग फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर बेचने के लिये लाये थे तथा तमंचा अपने बचाव के लिए रखते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1. दीपेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र निवासी 128/3 d ब्लाक बगोही, कानपुर नगर हालपता लक्ष्मीनगर कालोनी भुल्लनपुर थाना रोहनिया वाराणसी, उम्र करीब 35 वर्ष।
2. पुनित त्रिपाठी पुत्र विष्णु दयाल निवासी 251 शंकराचार्य नगर (यशोदा नगर) नौबस्ता कानपुर नगर हालपता लक्ष्मीनगर कालोनी भुल्लनपुर थाना रोहनिया वाराणसी, उम्र करीब 48 वर्ष ।
कुल बरामदगी- 01 अदद बोलेरो , 01 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतुस
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1-थानाध्यक्ष उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव, थाना चिल्ह मीरजापुर ।
2-उ0नि0 चन्द्र कान्त तिवारी थाना चिल्ह मीरजापुर ।
4-का0 तोहीद खां थाना चिल्ह मीरजापुर ।
5-का0 महेन्द्र कुमार थाना चिल्ह मीरजापुर ।
6-कां0 आदेश यादव थाना चिल्ह मीरजापुर ।
7-म0कां0 सुसमा देवी थाना चिल्ह मीरजापुर ।
8- कां0 विरेन्द्र सिंह थाना चिल्ह मीरजापुर

स्वाट/एसओजी टीम-
1.प्रभारी राजेश जी चौबे
2- उ0नि0 विनोद यादव
3. हे0कां0 विरेन्द्र सरोज
4.हे0 कां0 राजेश यादव
5. हे0कां0 राज सिंह राणा
6. कां0 संदीप राय
7- कां0 मनीष सिंह