थाना जिगना पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में चोरी की बोलेरो के साथ 01 अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान दिनांक-18.07.2018 को थाना जिगना पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 01 अन्र्तजनपदीय वाहन चोर चोरी की 01 बोलेरो वाहन व 01 अदद 12 बोर अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।
दिनांक-18.07.2018 को समय 21.20 बजे प्रभारी निरीक्षक जिगना मधूप कुमार सिंह मय हमराह व स्वाट टीम संयुक्त रूप से चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मीरजापुर से चोरी किये गये एक बोलेरो वाहन को वाहन चोर बेचने के लिये बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर कुशहां मोड़ पर घेराबन्दी करते हुये थाना जिगना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा उक्त वाहन चोर की तलाश हेतु संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया। तभी एक बोलेरो वाहन इलाहाबाद की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया, जिस पर संदेह होने पर रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को 10 मीटर पहले ही रोक दिया गया तथा उसमें बैठे व्यक्ति कूदकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर 01 अपराधी को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अदद 12 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस तथा वाहन की चाभी बरामद हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता
आशीष तिवारी पुत्र कोमल प्रसाद निवासी खजुरी खुर्द थाना कोरांव जनपद इलाहाबाद।
गिरफ्तारी की स्थान व दिनांक-
कुशहां मोड़ थाना जिगना
गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक-18.07.2018 समय 21.20 बजे
बरामदगी –
1.चोरी की एक अदद बोलेरो वाहन संख्या-यूपी 70 डीएल 5957
2.01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1. निरीक्षक मधूप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जिगना मीरजापुर।
2. उ0नि0 चन्द्रिका यादव थाना जिगना मीरजापुर।
3. कां0 श्यामशेर यादव थाना जिगना मीरजापुर।
4. कां0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
5. कां0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
6. कां0 रजनीश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
7. कां0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
8. कां0 अशरफ अली स्वाट टीम मीरजापुर।
9. कां0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।
10.कां0 संदीप कुमार राय स्वाट टीम मीरजापुर।
11.कां0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
12.कां0 भूपेन्द्र यादव आरक्षी चालक स्वाट टीम मीरजापुर।