समाचारचोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—


*1-* *थाना को0देहात पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 11.07.2021 को उ0नि0 शिव प्रकाश यादव व उ0नि0 मु.अकरम खां मय हमराह हे0का0 दीपनारायण, का0 मनोज यादव क्षेत्र की देखभाल में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर खजुरी तिराहे के पास से दो अभियुक्तो 1-दिनेश पुत्र ढ़केलू, 2-प्रदुम पुत्र राजदेव निवासीगण कुरकुटिया पाण्डेय थाना को0देहात मीरजापुर को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 63 एके 2226 सुपर स्प्लेंडर के साथ समय 07.00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायलय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे दोनो मिलकर सरैया बाजार से कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल उपरोक्त को चुरायें थे , जिसे बेचने की फिराक में थे ।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-01
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-02
थाना पड़री-04
थाना जमालपुर-01
थाना चुनार-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं