समाचारचोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310-थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

आज दिनाँक-01.05.2019 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्तिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद व 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष यादव पुत्र लक्ष्मी शंकर यादव निवासी लोहदी कलां थाना कोतवाली देहात मीरजापुर द्वारा वाहन चोरी जैसे गतिविधियों में लिप्त पाया गया। उपरोक्त के विरुद्ध थाना को0 कटरा में मु0अ0स0-141/19 धारा 379 भा0द0वि0 दिनांक घटना 30.04.2019 के तहत् अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। कि दिनांक 01.05.2019 को समय 11.50 बजे घटना स्थल पंडित दिन दयाल चौराहा गणेशगंज से मुखबीर की सूचना पर एक अदद मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली पुछताछ पर अभियुक्त आशीष यादव पुत्र लक्ष्मी शंकर यादव ने बताया कि चोरी किये गये वाहन को ओम गार्डेन बाबा की मडई सबरी से चोरी किया था जिसे आज मै बेचने ले जा रहा था। उक्त शातिर वाहन चोर की गिरफ्तारी से वाहन चोरी जैसी गतिविधियों में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
आशीष यादव पुत्र लक्ष्मी शंकर यादव निवासी लोहदी कला थाना कोतवाली देहात मीरजापुर
*बरामदी*
हीरो स्लेण्डर मोटर साईकिल नं0 UP63 AC 4868 चेचिस न0 MBLHAR074HHH59137 इंजन न0 HA10AGHHH16260
*गिरफ्तारी का समय व दिनांक*
दिनांक 01.05.2019 समय 11.50 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
१. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 राजेश कुमार चौबे थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
3. का0 मुकेश यादव थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
4. का0 लालचन्द्र थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं