*1-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त, चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.10.2021 को उ0नि0 वंश नरायण यादव मय हमराह हे0का सुरेश तिवारी, हे0का0 शशिकान्त सिंह, का0 सुजीत राय, का0 ज्ञानदीप सिंह, का0 प्रशान्त राय, का0 वकील यादव क्षेत्र में भ्रमणशील थे, इस दौरान मुखबीर सूचना के आधार चोरी की योजना बना रहे 1-किसन, 2-अवधेश कुमार सिंह 3-धर्मेन्द्र पुत्र बिरजू प्रजापति, 4-गोविन्द राजभर पुत्र होरी लाल निवासीगण थाना अदलहाट मीरजापुर को समय 00.05 बजे से चोरी करने के उपकरण एक अदद आरी, लोहा काटने का ब्लेड, व एक अदद आधा ब्लेड, लोहे की सड़सी, 02 अदद टार्च, एक अदद हथैड़ी, 03 अदद पेचकस, 02 अदद पिलास, चाभी का गुच्छा, 02 अदद सब्बल, पेचकस के साथ ग्राम अगरसण्ड थाना अदलहाट से गिरफ्तार कर थाना अदलहाट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर का मा0 न्यायायल/जेल भेजा गया।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
को0कटरा-04
विन्ध्याचल-02
को0देहात- 01
थाना अहरौरा- 04
थाना लालगंज- 02
थाना चुनार- 02
चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त, चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार-
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5