*थाना को0देहात पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 02 चोर गिरफ्तार,—*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 13.09.2022 को वादी मनीष अग्रवाल पुत्र मुकुन्द लाल निवासी भरुहना चौराहा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत मोटरसाइकिल TVS एजेंसी भरुहना से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई थी । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-211/2022 धारा 380 भादवि बनाम 02 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को0देहात को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी हुए मोटरसाइकिल की बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 15.09.2022 को चौकी प्रभारी भरुहना मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों 1-अभिषेक कुमार उर्फ सनी पुत्र स्व0 हरीश बिन्द निवासी बरहा खुर्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 2-जितेन्द्र बिन्द पुत्र विश्वनाथ उर्फ घूरे बिन्द निवासी अघौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुई 01अदद अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा TVS एजेंसी भरुहना से दिनांक 13.09.2022 को उक्त मोटरसाइकिल चुराया जाना स्वीकार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-अभिषेक कुमार निवासी बरहा खुर्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र करीब 21 वर्ष।
2-जितेन्द्र बिन्द निवासी अघौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0- 211/2022 धारा 380/411 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल अपाचे RTR 160CC
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी भरुहना थाना को0देहात मय टीम ।