*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.01.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी धनवंत सिंह पुत्र शिवलाल सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरूद्ध अपनी मो0सा0 चुरा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना मडिहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.01.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ मय हमराह हे0का0 अविनाश सिंह हे0का0 धन्नजय राय व हे0का0 राजकुमार सिंह क्षेत्र में गश्त/चेकिंग भ्रमणशील थे कि इसी दौरान अभियुक्त सत्यप्रकाश पुत्र जगराम निवासी बबुराही थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को चोरी की मो0सा0के साथ चौकठा इण्टर कालेज तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मो0सा0 बरामद की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 04.01.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पोती को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मडिहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। आज दिनांक 22.01.2022 को उ0नि0 रमेश प्रसाद मय हमराह हे0का0 मूलचन्द वर्मा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सुभाष मौर्या पुत्र राम सुन्दर उर्फ झगड़ू निवासी खुटहांशाहू थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।
*3- थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 22.01.2022 को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 धीरज कुमार यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर वारंटी संजय पुत्र शिवशंकर विश्वकर्मा निवासी कछवां बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना जमालपुर-01
थाना कछवां-04
थाना मड़िहान-01