समाचारचोरी की 7 बकरियों के साथ तीन चोर को मिर्जापुर पुलिस ने...

चोरी की 7 बकरियों के साथ तीन चोर को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी की 07 बकरियों के साथ 03 चोर गिरफ्तार*
दिनांक 15.07.2020 को प्रात: में थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत सियरहा जंगल महाल में अख्तर पुत्र ईलियास व अब्दुल्ला पुत्र यासिन निवासीगण खुटहा थाना अहरौरा, अकबर पुत्र मो0 फारुक निवासी पटिहटा थाना अहरौरा, धनेश पुत्र स्व0 केशा निवासी सियरहा जंगल महाल जो अपनी बरकरिया चरा रहे थे,इसी दौरान 03 अभियुक्तों द्वारा कुल 07 बकरियों को टैम्पु वाहन नंबर यूपी 65 एचटी 8816 में चोरी करके भगने लगे, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से सियरहा जगंल महाल के पास तीनों चोरों 1- मों0 मलिक पुत्र उमर निवासी डीएलडब्लू ककरमता थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी 2-मो0 हुसैन उर्फ सद्दाम पुत्र मोउनुदीन निवासी सोनबरसा लाठीबाबा थाना भेलुपुर जनपद वाराणसी 3-हुसैन पुत्र रमजान निवासी बजरडीहा थाना भेलुपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर टैम्पु वाहन से चोरी की 07 बकरिया बरामद की गयी।इस संबंध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-114/2020 धारा 379,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं