चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

9

थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद—*
थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर वादी गणेश प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र श्यामलाल श्रीवास्तव निवासी ददरा थाना राजगढ जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित शिकायत दी गयी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के दुकान से शराब की पेटी चोरी की गयी है । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-253/2025 धारा 305 बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । इसी क्रम में वादिनी लालती पत्नी तुफानी निवासी गोपालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित शिकायत दी गयी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी के खेत से समरसेबल चोरी कर ली गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-270/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । इसी क्रम में वादी लाला विश्वकर्मा पुत्र टेढई निवासी बेदौली बसहटिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित शिकायत दी गयी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के खेत से पम्पीग सेट व इंजन चोरी कर ली गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-272/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित सभी अभियुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मड़िहान को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 19.09.2025 को थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से प्रकाश में आये 05 नफर अभियुक्तगण 1.रामबाबू मुसहर पुत्र संतोष मुहसर निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर, 2.कमलेश मुसहर पुत्र सुरजभान निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर, 3.मनोज विश्वकर्मा पुत्र रामकिशुन विश्वकर्मा निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर, 4.रमाशंकर कोल पुत्र बाबूलाल कोल निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर व 5.कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र स्व0 मिठाईलाल निवासी जमुई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से अवैध शराब, दो अदद जेनरेटर डायनेमो, एक अदद पानी खीचने की पम्पिंग सेट इंजन, इंजन का पंखा, एक अदद पानी खीचने की मोटर व एक अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी के संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*पंजीकृत अभियोग –*
मु0अ0सं0-253/2025 धारा 305 बीएनएस थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-272/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-270/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1.रामबाबू मुसहर पुत्र संतोष मुहसर निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर ।
2.कमलेश मुसहर पुत्र सुरजभान निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर ।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

3.मनोज विश्वकर्मा पुत्र रामकिशुन विश्वकर्मा निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर ।
4.रमाशंकर कोल पुत्र बाबूलाल कोल निवासी तेन्दुईया गोपलपुर थाना मडिहान जनपद मीरजापुर ।
5.कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र स्व0 मिठाईलाल निवासी जमुई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण-*
अवैध शराब, दो अदद जेनरेटर डायनेमो, एक अदद पानी खीचने की पम्पिंग सेट इंजन, इंजन का पंखा, एक अदद पानी खीचने की मोटर व एक अदद मोटरसाईकिल बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे मय पुलिस टीम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।