पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः13.11.2022 को थाना जिगना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से 02 व्यक्तियों 1.सुन्दर कुमार बिन्द पुत्र रामबहादुर बिन्द निवासी मरगुड़ा गोपालपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर , 2.अश्वनी बिन्द पुत्र ओम प्रकाश बिन्द निवासी मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से चोरी का 01 अदद टैबलेट व 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मोबाइल व टैबलेट को चोरी का होना स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह उसे बेचने की फिराक में थे कि पकड़े गए । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-165/2022 धारा411,414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1.सुन्दर कुमार बिन्द पुत्र रामबहादुर बिन्द निवासी मरगुड़ा गोपालपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष
2.अश्वनी बिन्द पुत्र ओम प्रकाश बिन्द निवासी मनकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष
*विवरण बरामदगी —*
चोरी का 01 अदद टैबलेट व 02 अदद मोबाइल
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-165/2022 धारा411,414 भादवि थाना जिगना, मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 खुर्शीद अहमद थाना जिगना, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।
*(पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कृत किया गया)*