आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद मीरजापुर में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं मुकदमों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही के क्रम में दि0-26-07-2018 को प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चिल्ह व वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी मय हमराह देखभाल क्षेत्र चिल्ह तिराहे पर मौजुद थे कि जरीये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति चोरी के माल को लेकर पुराना बाड़ा पर मौजुद है और कही भागने की फिराक मे वाहन का इन्तजार कर रहा है। उक्त सुचना पर विश्वास कर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उसकी पैन्ट की जेब से सोना व चांदी के जेवरात मिले जिसके संबंध मे पुछताछ किया गया तो अभियुक्त ने अपना नाम जावेद पुत्र मकबुल पता मलधारपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर बताया और बताया की मो0 एहसान खां के घर में दिंनाक 19-07-2018 को चोरी की थी यह माल उसी का है। इस संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-186/18 धारा 380,457,411 भा0द0वि0 पंजीकृत था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
जावेद पुत्र मकबुल निवासी मलधारपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर
*बरामदगी*
01-झुमका एक जोड़ा सोने का
02-चैन एक अदद सोने की
03-पायल एक जोड़ा चांदी का
04- अगुठी चार अदद चांदी की
05- मोबाईल फोन एक अदद नोकिया
06-रुपया पाँच सौ
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
01-प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर
02-वरि0उ0नि0 अशोक दत्त त्रिपाठी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर
03-का0 चन्दन सिंह थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर
04-का0 सीताराम यादव थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर
05-का0 चालक जहीर खाँ थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर