चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने उडाए-MIRZAPUR

25

कछवां । थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में बृहस्पतिवार की देर रात रजिंदर यादव पुत्र स्व.रामजी यादव के घर से चोरों ने सोने, चांदी के गहने और बैटरा,टीबी सहित हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। थाने में दी तहरीर में थाने में रजिंदर यादव की बहन किरन ने तहरीर दिया। बृहस्पतिवार रात्रि रजिंदर यादव के घर में घुसे चोरों ने एक-एक कमरा खंगाल डाला और घर में रखे लगभग पांच लाख के गहने और 36 इंच की टीबी,व बैटरा उठा ले गए।