आज मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में अक्सौली ब्लॉक पहाड़ी थाना पड़री के ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के द्वारा छोड़ दिए जाने से खफा होकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगे विद्युत के तार आए दिन चोरों के द्वारा चोरी कर लिया जाता था ग्रामीणों ने रतजगा करके किसी प्रकार से चोर को तार के साथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन पुलिस ने चोर को छोड़ दिया, इससे खफा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी के लापरवाही के चलते बरामद तार को अभी तक खंबे में नहीं लगाया गया जिससे विद्युत लाइन प्राप्त करने में हम सब ग्रामीणों को समस्या आ रही है।
चोर को पुलिस के द्वारा छोड़ दिए जाने से खफा होकर धरना प्रदर्शन किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5