आज दिनांक 30.10.2021 को समय 06.00 बजे के करीब थाना को0कटरा के मंडी चौकी क्षेत्रान्तर्गत कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में एक अज्ञात शव उम्र करीब 35 वर्ष के होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0 कटरा, चौकी प्रभारी मण्डी समिति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अबतक की जानकारी के अनुसार रात्रि 02.30 बजे के करीब 02 चोर, चोरी करने के उद्देश्य से कृष्णापुरी कॉलोनी मोहल्ले में रमाकान्त विन्द के घर में घुसे थे, मोहल्ले वाले 01 चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा 01 भागने में सफल रहा। पकड़े गये चोर को मोहल्ले वालों ने मारा पीटा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। थाना को0कटरा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*हुलिया/पहनावा मृतक-*
एकहरा बदन, सावला रंग, लम्बाई करीब 6 फीट, उम्र करीब 35 वर्ष, गोल चेहरा, चेकदार आसमानी रंग का शर्ट एवं आसमानी रंग का जींस पैंट धारण किये हुए है।
चोर चोर कह के मोहल्ले वालों ने पीट दिया युवक की मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5