समाचारचौकीदार ने ससुरालियों पर पुत्री को मारने का लगाया आरोप*-MIRZAPUR

चौकीदार ने ससुरालियों पर पुत्री को मारने का लगाया आरोप*-MIRZAPUR

*
मड़िहान
राजापुर गांव निवासी चौकीदार ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर ससुरालियों पर पुत्री को मारने का आरोप लगाया है।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जांच के बाद कार्यवायी की जाएगी।
तौलन चौकीदार ने अपने पुत्री साधना19वर्ष की शादी मड़िहान थाना क्षेत्र के पोखरौद महदेउआ गांव निवासी मोनू भारती पुत्र रामकिशुन के साथ 16जून2019 को धूमधाम से किया था।पीड़ित पक्ष से परिजनों का आरोप है कि 9सितंबर को पारिवारिक कलह के कारण साधना को मारपीटा गया था।उसके बाद उसे जहर दे दिया गया।उसकी मौत होने बाद आरोपी दाहसंस्कार की तैयारी कर रहे थे।तब तक पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली।मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के पिता तौलन ने तहरीर देकर पति समेत पांच लोगों पर उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं