VIRENDRA GUPTA – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कछवां के चौकी खैरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया| इस दौरान कार्यालय, मेस, बैरक, चौकी परिसर का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी को प्रभावी पैदल गश्त, फूट पेट्रोलिंग करनें के लिए निर्देशित किया गया, चौकी का बाउड्रीवाल नही है, इसका आकगणन करा कर प्रस्ताव भेजने हेतु तथा चौकी प्रभारी का कार्यालय व अलग शयन कक्ष बनवाने का प्रस्ताव तथा चौकी के सामने के ग्राम सभा के तालाब के सुन्दरीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजने हेतु निर्देशित किया गया, व जनसमान्य की समस्याओ को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करते हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी खैरा सहित चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
चौकी खैरा का किया आकस्मिक निरीक्षण-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5