चौकी प्रभारी द्वारा वृद्ध महिला को कराया गया भोजन-MIRZAPUR

33

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 08.03.2020 (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020) को समय लगभग 10.30 बजे उ0नि0 रामवन्त यादव चौकी प्रभारी अस्पताल थाना को0शहर रोजाना की तरफ ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में रैदानी कालोनी के पास उनकी नजर एक वृद्ध महिला (उम्र लगभग 80-85 वर्ष) जो धुप मे पत्थर तोड़ रही थी पर पड़ी, वहा रुककर चौकी प्रभारी द्वारा उस महिला से बात कि गयी तो बातचीत मे मालुम हुआ की उक्त वृद्ध महिला को भुख लगी है, चौकी प्रभारी द्वारा नजदीक के होटल से भोजन लाकर महिला को भोजन कराया गया। वृद्ध महिला द्वारा चौकी प्रभारी को ढेर सारा आर्शीवाद दिया गया,आमजन द्वारा चौकी प्रभारी के इस कार्य की प्रशंसा की गयी।