थाना चील्ह पुलिस द्वारा बैरियर पर चेकिंग के दौरान शातिर लूटेरा/वाहन चोर चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अमित कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चील्ह एवं चौकी प्रभारी टेढ़वा की टीम द्वारा टेढ़वा बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरा/वाहन चोर को चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त चोर एक शातिर लुटेरा/चोर है, इसके द्वारा दिसम्बर-2017 में थाना मिर्जामुराद वाराणसी में बैंक मैनेजर से लूट की घटना कारित करने के सम्बन्ध में लूट के पैसों के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। 03 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है और अपना ठिकाना वाराणसी में बना रखा था, अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल थानाक्षेत्र चील्ह के जगापट्टी गाँव से दिनांक-02-05-2019 को रात में बारात से चोरी की गयी थी। उक्त के अतिरिक्त दिनांक-20-03-2019 को शास्त्री पुल के नीचे से दाह-संस्कार हेतु आये एक व्यक्ति की मोटर साईकिल चोरी किये जाने की बात अभियुक्त द्वारा स्वीकार की गयी। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तः- सतीश यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी चेकसारी थाना चील्ह मीरजापुर।
विवरण बरामदगीः- एक अदद मोटरसाईकिल वाहन संख्या- यूपी 63 यू 0602 स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0- 57/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना चील्ह मीरजापुर।
आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0-458/17 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
2- मु0अ0सं0- 15/18 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर अधिनियम थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
3- मु0अ0सं0- 57/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना चील्ह मीरजापुर।
4- मु0अ0सं0- 34/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना चील्ह मीरजापुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना चील्ह मीरजापुर।
2- उ0नि0 अजय कुमार ओझा प्रभारी चौकी टेढ़वा थाना चील्ह मीरजापुर।
3- उ0नि0 राजेश कुमार सिंह प्रभारी चौकी चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर।