*आज दिनांक 19.11.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के नारघाट का निरीक्षण किया गया , एवं बैरेकेटिंग, नाव/ गोताखोरो का उचित प्रबंध करने व प्रकाश व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व महिला आऱक्षियों की डियूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, मौजूद रहे।*👇
छठ त्यौहार के चलते पुलिस ने घाटों पर सतर्कता बढ़ाई ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5