छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, मीरजापुर

मीरजापुर : जिलाधिकारी व एसएसपी ने फतहां घाट का किया निरीक्षण, छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
मीरजापुर, 27 अक्टूबर।

छठ महापर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शहर के प्रमुख फतहां घाट का भ्रमण/निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने घाट पर की गई सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क व मुस्तैद रहते हुए पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही डॉयल-112 पीआरवी टीम लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों को सादे कपड़ों और वर्दी दोनों में विभिन्न घाटों पर तैनात किया गया है।

छठ महापर्व के मद्देनजर मीरजापुर पुलिस प्रशासन की यह पहल आम जनता द्वारा सराही जा रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की सक्रियता से श्रद्धालुओं में विश्वास और सुरक्षा