छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान की जीत की खुशी में मिर्जापुर के कोन ब्लॉक में बांटी गई मिठाइयां

190

भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत जीत हासिल करने के बाद उत्तर प्रदेश की जनपद मिर्जापुर के कोन ब्लॉक के मुजेहरा कला निवासी अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव व उनकी पत्नी समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त जारी करते हुए कहा कि देश अब और सशक्त हो रहा है।
मोदी सरकार के नेतृत्व में देश पहले से और संगठित और आशान्वित हो रहा है।
ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इलाके के लोग अत्यंत हर्षित और प्रसन्न चित् है। समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया भारी तादाद में लोगों ने इस बात पर सहमति जताई की आने वाला वक्त सनातनियों का होगा मोदी मय देश बन रहा है। अब विकास की गंगा गांव गांव तक बहेगी।
अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को अपनाया है भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की पारदर्शी योजनाओं का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लोगों का अपार प्रेम बीजेपी को मिला है ।मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग का विशेष ध्यान दिया है आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब से गरीब लोग अच्छे से अच्छे अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जो कुछ वर्ष पूर्व असंभव था। पहले की सरकारों ने गरीबों का ध्यान नहीं दिया करती थी।
गरीब अपनी गरीबी से तंग आकर कहीं आत्महत्या करते थे तो कहीं बीमारी से मौत को गले लगाते थे लेकिन अब समय बदल गया है पांच लाख प्रति वर्ष गरीबों को मुफ्त में इलाज करने की सुविधा मोदी सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय योजना साबित हो रही है। ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते देश से बेरोजगारी समाप्त हो रही है और लोगों की आमदनी बढ़ रही है पूर्व में तमाम सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही थी लेकिन आज स्थिति बहुत बदल गई है बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां अब निजी कंपनियों को टक्कर दे रही हैं ।