*पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन-पत्रों को विद्यालय स्तर से फारवर्ड किये जाने की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर निर्धारित*
मीरजापुर 11 नवम्बर 2024- जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद मीरजापुर के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 09-10) के विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्वदशम (कक्षा 09-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन-पत्रों को विद्यालय स्तर से फारवर्ड किये जाने की अन्तिम तिथि 18.11.2024 निर्धारित है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवीन व्यवस्थानुसार शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य (HOI) व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (INO) को कालेज की लागिन से e-kyc कराने के उपरान्त समाज कल्याण कार्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराना अनिवार्य है, साथ ही जिन छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है, उन आवेदन-पत्रों को विद्यालय स्तर से आनलाइन फारवर्ड करने के पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराने के पश्चात ही छात्रवृत्ति आवेदन-पत्रों को आनलाइन फारवर्ड कर पायेंगे। अतएव जिन पूर्वदशम (कक्षा 09-10) विद्यालयों के प्रधानाचार्य (HOI) व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (INO) द्वारा बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन नहीं कराया गया है, वें तत्काल समाज कल्याण कार्यालय, मीरजापुर में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही पूर्वदशम (कक्षा 09-10 09-10) के छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करते हुये छात्रवृत्ति आवेदन-पत्रों को विद्यालय की लागिन से निर्धारित तिथि 18.11.2024 तक आनलाइन फारवर्ड करना सुनिश्चित करें।
छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन-पत्रों को फारवर्ड किये जाने की अन्तिम तिथि 18.11.2024 निर्धारित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5