7007384400- समाज में लड़कियों के साथ बढ़ते हुए क्राइम से बचाव की जानकारी देने के लिए आज मिर्ज़ापुर के लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमे मुख्य अतिथि शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया तथा अपनी सुरक्षा के लिए 100 एवं 1090 नंबर की पूरी जानकारी दी। छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स तथा किसी भी प्रकार के दुव्र्यवहार पर विरोध करना व् उसकी शिकायत पर जोर दिया।साथ ही साथ बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए कक्षा 3 से सभी छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट में कोलाज वर्क किया जिसमें ‘बंदर का मुखौटा’ के आकार का पेपर बैग बनाया गया। अध्यापिकाओं ने भी सहयोग किया|
शालिनी ने दी छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की पूरी जानकारी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5