मड़िहान
छात्रा के घर में घुसे गुरु जी को ग्रामीणों ने धुना,पुलिस ने किया चालान
थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित विद्यालय में कार्यरत अध्यापक शनिवार की रात घर में अकेली शिष्या को देख घुस गया।माँ के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने शिक्षक को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।माँ की तहरीर के आधार पर मड़िहान पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर चालान कर दिया। कंचनपुर में हड़ौरा गांव निवासी एक अध्यापक कई वर्षों से शिक्षण कार्य करता हैं।स्थानीय गांव निवासिनी एक छात्रा उसी विद्यालय से इण्टर तक की पढ़ाई पूरी की।उसके बाद स्नातक की शिक्षा लेने के लिए डिग्रीकलेज में एडमिशन ले लिया।छात्रा के पिता मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है।घर की माली हालत ख़राब है।किसी तरह परिवार का पालनपोषण होता है।छात्रा की पढाई का खर्च धीरे धीरे बढ़ने लगा।पिता के कन्धों का भार कम करने के लिए छात्रा उसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पढ़ाने लगी।जिस विद्यालय से इण्टर की थी।
परिजनों के अनुसार अध्यापक ने शिष्या को जाल में फंसा लिया।शनिवार की रात आरोपी शिक्षक घर में घुस गया।
मामला कुछ यूँ टर्न ले लिया जब थाने में दोनों साथ जिएंगे साथ मरेंगे का बयान घर वालों के सामने दे दिये।
छात्रा के घर में घुसे गुरु जी-मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5