छात्रा निशा सिंह को एक दिन के लिए बनाया गया प्रधानाचार्य

7

ओं‍म साई जनता जनार्दन इंटर कॉलेज में निशा सिंह बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

मिर्जापुर (संवाददाता)।
महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार की व्यापक पहल के तहत ओं‍म साई जनता जनार्दन इंटरमीडिएट कॉलेज, कलवारी खुर्द (मड़िहान) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा निशा सिंह को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य के रूप में दायित्व सौंपा गया।

कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर निशा सिंह ने विद्यालय संचालन का कार्यभार संभालते हुए छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार ने निशा सिंह की जिम्मेदारी और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में आत्मबल और नेतृत्व की भावना को मजबूत करते हैं।