समाचारछात्रा ने मिर्जापुर का मान बढ़ाया-MIRZAPUR

छात्रा ने मिर्जापुर का मान बढ़ाया-MIRZAPUR

आईसीएसई यूपी और उत्तराखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बजाज स्कूल के प्रज्ञान बरनाला का चयन
मिर्जापुर जॉर्ज कॉलेज मसूरी मैं आईसीएससी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 14 वर्षीय बालक वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बजाज स्कूल के प्रज्ञान बरनवाल ने ब्रांज मेडल जीता। और नेशनल चैंपियन शिप में अपना स्थान बनाया ।नेशनल चैंपियन शिप अब बंगलौर में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2019 तक खेला जाएगा । स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इलाहाबाद वाराणसी कानपुर दक्षिणी कानपुर उतरी लखनऊ ए लखनऊ बी मेरठ व उत्तराखंड जोन के कुल 250 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसी चैंपियनशिप के 19 वर्षीय बालिका वर्ग में बजाज स्कूल की विनीता साहनी ने सातवां स्थान प्राप्त कर स्कूल का सम्मान बढ़ाया ।छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने स्कूल के खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह व उनकी पूरी टीम के साथ बच्चों को हार्दिक बधाई दी है और नेशनल चैंपियनशिप भी जीत कर आने की शुभकामना दी। स्कूल के डायरेक्टर परितोष बजाज ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए छात्रों की लगन मेहनत व अभिभावकों के भी अपेक्षित सहयोग को सफलता का कारण बताया ।छात्रों के आने पर स्कूल की प्रार्थना सभा में उन्हें प्रधानाचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान किया गया छात्रों का उत्साह जबरदस्त देखने लायक था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं