छात्रों ने साथ बैठ कर ब्रेड कटलेट का स्वाद चखा-MIRZAPUR

आज मिर्जापुर के सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में कक्षा 5 के छात्रों ने अपने तीसरे प्रोजेक्ट फूड के अंतर्गत कुकिंग का कार्य किया जिसमें अध्यापिकाओं की मदद से छात्रों ने ब्रेड कटलेट बनाया सभी छात्रों की पूरी रुचि के साथ सहभागिता रही और छात्रों के द्वारा किए गए कार्यों की विद्यालय प्रशासन ने प्रशंसा किया ब्रेड कटलेट बनने के उपरांत छात्रों ने एक साथ बैठ कर ब्रेड कटलेट का आनंद लिया|