दिनांक 21.12.2020 द्वारा शैक्षणिक सत्र / वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने , सत्यापन , लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु नवीन समय – सारिणी निर्गत की गयी है , जिसमें छात्र / छात्राएं दिनांक 10.01.2021 तक आनलाइन आवेदन पूर्ण कर सकेंगे । छात्र / छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन – पत्रों को सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्तर से दिनांक 15.01.2021 तक परीक्षणोपरान्त सत्यापित / अग्रसारित किया जायेगा । अतएव समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं / छात्रों को सूचित किया जाता है कि समय – सारिणी में दी गयी समयावथि के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन पूर्ण करने के साथ ही शिक्षण संस्थान स्तर से आवेदन – पत्र सत्यापित / अग्रसारित करें । साथ ही नवीनीकरण के जिन छात्र / छात्राओं का स्पेलिंग सम्बन्धी त्रुटियों के कारण आधार का डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है , ऐसे छात्र – छात्रायें / शिक्षण संस्थान समयान्तर्गत प्रार्थना – पत्र एवं आधार कार्ड , हाईस्कूल प्रमाण – पत्र समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करायें , ताकि उनके आवेदन – पत्र को समाज कल्याण कार्यालय से अप्रूव्ड कराया जा सके , तदोपरान्त छात्र / छात्रायें अपने छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन – पत्र को पूर्ण कर फाइनल सबमिट कर सके ।
छात्र / छात्राएं दिनांक 10.01.2021 तक आनलाइन आवेदन पूर्ण कर सकेंगे ,
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5