समाचारछात्र छात्राओं को रहने के लिए निशुल्क छात्रावास के लिए करें आवेदन

छात्र छात्राओं को रहने के लिए निशुल्क छात्रावास के लिए करें आवेदन

राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा हेतु इच्छुक छात्र/छात्रा करें आवेदन

मीरजापुर 04 अक्टूबर 2021- समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद मिर्जापुर में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड मिर्जापुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा मिर्जापुर में जनपद मुख्यालय स्तर पर संचालित दशमोत्तर की शैक्षिक संस्थाओं में शैक्षिक 2021-22 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, छात्र, छात्राओं को निवास हेतु निशुल्क प्रवेश प्रदान किया जाना है। दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययन करने वाले उक्त श्रेणी के इच्छुक छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे छात्रावास में निवास हेतु प्रवेश पाने के लिए अपना निर्धारित आवेदन पत्र सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कराकर संस्थाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, प्रचार्य की संस्तुति एवं अग्रसारण के साथ दिनांक 30 अक्टूबर 2021 तक राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा मिर्जापुर में तथा राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड मिर्जापुर में अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर अनिवार्य रूप से जमा कर दें ताकि छात्रावास में प्रवेश प्रदान किए जाने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धुन्धीकटरा मिर्जापुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अनगढ़रोड मीरजापुर में सुबह 10ः00 बजे सांय 05ः00 बजे के मध्य से प्राप्त कर सकते हैं एवं आवेदन पत्र पूर्ण जमा कर सकते हैं

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं