छात्र नेत्री ने लगाया आरोप -MIRZAPUR

69

मिर्जापुर छात्र नेत्री अन्नपूर्णा श्रीवास्तव ने थाना कटरा कोतवाली में थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि गैवी घाट निवासी महिला ने अपने पति के साथ घर में आकर गाली-गलौज के साथ मारपीट कर जंजीर छीन लेने की बात कही है।साथ ही साथ छात्र नेत्री ने अपने पति विश्वनाथ की हालत नाजुक बताया है ।विश्वनाथ की पत्नी का कहना है कि विपक्षीगण ने ₹12000 का झूठा आरोप लगाकर घटना को अंजाम दिया है ।घटना दिनांक 22/9/2018 की बताई जा रही है अन्नपूर्णा ने बताया कि पति की सार्वजनिक पिटाई होने से उनके पति सदमे में हैं,पति के गले में नाखून के निशान भी मौजूद है जिसका मेडिकल भी कराया गया है|ये भी आरोप लगाया की घर में घूस कर बत्तमीजी व दबंगई किया गया जिससे सभी हत्प्रध है। पुलिस से मांग किया कि निष्पक्ष जांच कराकर विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।