छानबे। विजलेंस की टीम की छापामारी से बिजली चोरी करने वालो में मचा हड़कंप
बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने क्षेत्र मे गुरुवार को छापेमारी कर 26लोगों को अबैध रुप से बिजली उपयोग करने हेतु पकडा़ है तथा जिगना थाना मे रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दिया है ।मालूम हो कि पुलिस प्रवर्तन दल वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक बालमिकी सिंह अपने टीम के साथ ग्राम खैरा बसेवरा कोलेपुर गोगांव राजकुमारी का पूरा भांवा भौरूपुर अजगना बौता गणेश दत्त आदि गांवों मे छापेमारी कर 26लोगों को अबैध रूप से बिजली प्रयोग करने के आरोप मे पकडा़ है और जिगना थाने मे रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है ।छापेमारी के समय एस डी ओ अभिषेक यादव जेई विनोद कुमार प्रजापति के अलावा प्रवर्तक दल के सुरेंद्र नाथ विजेंद्र कुमार यादव अजय कुमार यादव विनय शुक्ला सामिल रहे ।छापेमारी की कार्यवाही से अबैध ढंग से बिजली प्रयोग करने वालों मे हडकम्प मचा है
होम समाचार