समाचारछिंदवाड़ा जिले में हो तो जिलहरी घाट घूमने का सस्ता व सर्वोत्तम...

छिंदवाड़ा जिले में हो तो जिलहरी घाट घूमने का सस्ता व सर्वोत्तम स्थान हो सकता है

पिकनिक व सैर करने के लिए यदि जंगली इलाका की उपलब्धता हो और खतरा भी कम हो तो सैर का आनंद दोगुना हो जाता है| यदि आप मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हो तो जिलहरी घाट घूमने का सस्ता व सर्वोत्तम स्थान हो सकता है| आसानी से पहुंचने के सुगम रास्तों के साथ चट्टानों का झरना और पानी के झरने को एक साथ देखने का अवसर जिलहरी घाट पर ही मिलता। थोड़े जंगली रास्तों से होकर गुजरने के बाद जिलहरी घाट पर पहुंचते ही आपको जंगली झरने के नजारे से बेहद सुखद अनुभव प्राप्त होता है |ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच घने वृक्षों के जंगल के साए में यह झरना अत्यधिक प्राचीन मनोरम व विहंगम दिखाई देता है| स्थानीय लोगों के अनुसार जंगली जानवर जिसमें खूंखार जानवरों के भी देखे जाने की बात यदा-कदा सुनने को मिलता है। पत्थरों का विशाल संग्रह यहां हो रहे जलप्रपात से विभिन्न आकार रंगों में देखने को मिलता है यहां पर पहुंचने के बाद लाखों वर्ष पुराने वातावरण का अनुभव कराने का बेहतर स्थान के रूप में भी अनुभव किया जा सकता है।यहाँ पर मौजूद विशालकाय प्राचीन वृक्ष आपको प्राचीन काल का अहसास कराते रहते है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं