मिर्जापुर 21 मार्च 2019 दिन गुरुवार को जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया ,जिसमें छिटपुट झड़प को छोड़ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ। कुछ जगहों पर बैलून में पानी भर एक दूसरे के ऊपर गलत तरीके से फेंके जाने की वजह से लोगों के आंख ,पेट इत्यादि में चोट लगने की बात सामने आई, उसके बाद आपसी सुलह समझौते से मामला शांत कराया गया । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजाजी इलाके में बच्चों ने घर के बड़ों की मौजूदगी में घर की छतों से मोटे प्लास्टिक में पानी भर भर के लोगों के आंखों पर निशाना साधा जो विवाद का कारण बना। हालांकि जनपद के पुलिस कप्तान ने होलिका दहन वाले दिन से ही अपने खुफिया तरीके से भी नगर के और जनपद के मुख्य स्थानों का भ्रमण किया था ।होली वाले दिन भी सादे वर्दी में व अन्य तरीकों से पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दी। शासन और प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार संपन्न होने पर चैन की सांस ली। लोगों ने सुबह से ही रंगीन होली रंगों की बौछार कर दोपहर 1:00 बजे तक होली का त्यौहार मनाया ,शाम को नए वस्त्र और सुंदर परिधानों में लोग परंपरागत तरीके से एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर गले मिले भुजिया ,गुजिया, पापड़ी, खाखरी ,लकड़ी ,समोसा अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया। कई लोगों ने होली के त्यौहार पर पुरानी रंजिश भूल कर एक दूसरे से गले मिलने का काम किया। *होली का त्यौहार सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने के उपरान्त आज 22.03.2019 को पुलिस अधीक्षक आवास / पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उपस्थित मीरजापुर पुलिस के समस्त अधिकारीयो व पुलिस कर्मियो को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी गयी*
छिटपुट कहासुनी के बीच होली सकुशल संपन्न- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5