समाचारछेड़खानी को सहे नहीं तत्काल करें फोन-मिर्जापुर

छेड़खानी को सहे नहीं तत्काल करें फोन-मिर्जापुर

*आज दिनांक-06-07-2018 को बालिका जागरुकता अभियान के क्रम में जनपद में विभिन्न स्कूल व कालेजो के छात्राओं को किया गया जागरुक*
दिनांक-06.07.2019 को बालिका जागरुकता अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों व कालेजो में छात्राओं को सम्बोधित करते हुये महिला हेल्पलाईन-1090, घरेलू हिंसा से बचाव हेतु हेल्पलाईन नम्बर-181, उ0प्र0पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 के बारे में जानकारी दी एवं पावर एन्जेल, शक्तिपरी व उ0प्र0 पुलिस की वेबसाईट पर उपलब्ध विकल्प पोर्टल, सिटीजन सर्विसेज आदि के बारे में भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को अपने साथ होने वाले अपराध/छेड़खानी/अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने व महिलाओं के प्रति घर के अन्दर होने वाले अपराधों अथवा छेड़खानी के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से शिकायत करने अथवा 181 नम्बर डायल करने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। उक्त अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र ,थाना चील्ह क्षेत्र विन्ध्य ज्ञान पब्लिक स्कूल देवपरवां व आर0एन0पब्लिक स्कूल चेकसारी में उ0नि0 सुखबीर सिंह मयटीम द्वारा,थाना कछवां क्षेत्र के अमरावती इण्टर कालेजं बधवां कछवां में उ0नि0 राकेश सिंह मयटीम द्वारा,थाना पड़री क्षेत्र के ज्ञानानन्द इण्टर कालेज पड़री में उ0नि0 सन्तोष सिंह और उ0नि0 मेराज खां मय टीम द्वारा,थाना चुनार क्षेत्र के सेन्ट पाल विद्यालय अदलपुरा में उ0नि0 अतुल कुमार पटेल चौकी प्रभारी अदलपुरा मयटीम द्वारा,थाना लालगंज क्षेत्र के जी0आई0सी0 बालिका इण्टर कालेज बरौधा में उ0नि0 राजेश कुमार यादव चौकी प्रभारी बरौधा द्वारा,थाना अदलहाट क्षेत्र के नव ज्योति इण्टर कालेज गरौली में उ0नि0 विनोद सिंह व थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा बालिकायों को जागरुक करने के साथ-साथ ही जारुकता संबंधी पंम्पलेट व पोस्टर भी प्रदान किये गये । ये अभियान लगातार जारी रहेगा जागरुकता कार्यक्रम में काफी संख्या मे छात्रायें व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं