छेड़खानी व गाली-गलौज के अभियोग से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार

5

मीरजापुर ,थाना को0शहर पुलिस द्वारा मारपीट, छेड़खानी व गाली-गलौज के अभियोग से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर वादी जौन सैमसन सिंह निवासी मिशन कम्पाउण्ड थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध मारपीट, छेड़खानी व गाली-गलौज करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-177/2025 धारा 115(2),352,351(2),3(5),76 बीएनएस व 07 सीएलए अधि. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0शहर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 12.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से घटना से संबंधित 05 नफर अभियुक्तगण 1.शनी सोनकर , 2.मुकेश सोनकर, 3.मनीष सोनकर, 4.मोहित सोनकर 5.जग्गा उर्फ दिनेश सोनकर निवासीगण तरकापुर थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
मु0अ0सं0-177/2025 धारा 115(2),352,351(2),3(5),76 बीएनएस व 07 सीएलए अधि. थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।